-
Advertisement
श्री बालाजी एचओडी हमीरपुर में विशेषज्ञों ने जांची मरीजों की सेहत
Medical Camp in Shree Balaji HOD Hamirpur: श्री बालाजी एचओडी हमीरपुर (Shree Balaji HOD Hamirpur) केंद्र में फॉर्टिस हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma, CMD of Shree Balaji Hospital) के निर्देशानुसार इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से डॉ कुलदीप ठाकुर, एमएस (ईएनटी), सहयोगी स्टाफ अक्षय कुमार एवं श्री बालाजी एचओडी हमीरपुर के मेडिकल स्टाफ ने इस कैंप का सफल आयोजन किया।
चिकित्सा शिविर में करीब 50 मरीजों की निशुल्क चिकित्सीय जांच (Free medical checkup) की गई और उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिए गए। यह चिकित्सा शिविर कान, नाक और गले की बीमारी के मरीजों की जांच के लिए आयोजित हुआ। इस दौरान डॉ. कुलदीप ठाकुर ने मुंह में छाल, खाना निगलने में दिक्कत, गले में दर्द, गर्दन में गांठ एवं सूजन, नाक या कान से खून आना, मुंह, कान, नाक, साइनस एवं थायरॉयड कैंसर, रेडियोथैरेपी करवाने के बाद की समस्याओं से ग्रसित मरीजों की चिकित्सीय जांच की।
राहुल कुमार