-
Advertisement
हिमाचल के पास होगी अपनी एनसीसी अकादमी, एडीजी मेजर जनरल संधू ने किया जमीन का निरीक्षण
मंडी। हिमाचल में पहली एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) अकादमी के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। मंडी जिला की बल्हघाटी में प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी (NCC Academy)का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार (State Govt) ने एनसीसी को बल्हघाटी के राजगढ़ और ख्यूरी गांव के पास 43.5 बीघा जमीन (Land) उपलब्ध करवा दी है। एनसीसी के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के एडीजी मेजरल जनरल जेएस संधू (एवीएसएम) ने चयनित जमीन का निरीक्षण करके डिटेल बना ली है। यह अकादमी प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी होगी। प्रदेश के युवाओं को अब एनसीसी से संबंधित हर प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने 2800 किलोमीटर पैदल चला कुल्लू का वीरेंद्र, 48 दिन में पूरा किया सफर
एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल जेएस संधू (ADG Major General JS Sandhu) (एवीएसएम) ने चयनित जमीन का निरीक्षण (Inspection of Selected Land) करने के बाद बताया कि पंजाब के पास पहले से एनसीसी अकादमी की सुविधा उपलब्ध है, जबकि हरियाणा में यह अकादमी बन रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी की अकादमी बनने के बाद इससे संबंधित सभी प्रकार की ट्रेनिंग (Training) और अन्य गतिविधियों का अब यहीं पर ही संचालन हो सकेगा। मेजर जनरल संधू ने बताया कि सरकार द्वारा चयनित जमीन का निरीक्षण करके यह पता लगाया गया है कि इसे अकादमी के लिए किस तरह से विकसित किया जाना चाहिए। भविष्य में उच्चाधिकारियों के साथ रिपोर्ट सांझा करने के बाद इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर शिमला से ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर (एवीएसएम और एसएम) और 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनुज सिंह लुथरा (एसएम) भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group