-
Advertisement
अपनी बात कहने की छूट है पर लॉ एंड आर्डर तोड़ने की छूट नहीं
Governor Shiv Pratap Shukla: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla)ने हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद (Mosque Dispute) पर प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन को लेकर कहा कि सभी को सौहार्द बनाकर काम करना चाहिए। सभी को अपनी बात रखने व आंदोलन करने का अधिकार है। किसी को अपनी बात कहने की छूट है लेकिन लॉ एंड आर्डर(law and order) तोड़ने की किसी को भी छूट नहीं। इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में पुलिस विभाग ( Himachal Police) द्वारा आयोजित हाफ मैराथन (Half Marathon)का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
किसी को अपनी बात कहने की छूट है लेकिन लॉ एंड आर्डर तोड़ने की किसी को भी छूट नहीं- बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल @ShivPShukla_Gov @himachalpolice #HalfMarathon pic.twitter.com/ixMgZlrxX3
— anal patrwal (@patrwal) September 29, 2024
इस अवसर पर राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि हिमाचल को नशा मुक्त (Drug free) बनाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने जोर दिया कि इस तरह के संदेश गांव और पंचायत तक पहुंचने चाहिए, और इसके लिए उन्होंने पंचायती राज मंत्री (Minister of Panchayati Raj) से भी चर्चा की है। राज्यपाल ने कहा कि हाफ मैराथन का आयोजन नशा मुक्ति के लिए एक अच्छी पहल है, और इससे लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर नशा के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है इस दिशा में काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर आज इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो देवभूमि की पवित्रता खत्म हो जाएगी।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group