-
Advertisement
Gujarat: भरूच के दहेज पेस्टिसाइड कंपनी में Blast, आठ की मौत, 57 घायल
भरूच। गुजरात (Gujarat) के भरूच स्थित दहेज स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) में मौजूद एक पेस्टिसाइड कंपनी में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत (Death) हो गई है। घटना में 57 लोग घायल भी हुए हैं। सीएम विजय रूपाणी ने घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान किया है, जबकि कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Ahmed patel) ने उद्योग सुरक्षा नियमों पर ही सवाल उठाए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव कार्य जारी है। फिलहाल धमाके की असली वजह नहीं पता चल पाई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड के स्टोरेज एरिया में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लगी थी।
यह भी पढ़ें: समय से पहले तिहाड़ जेल से रिहा किए गए Jessica Lal Murder Case के दोषी मनु शर्मा
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के गांवों में मकानों में दरारें आ गईं
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कैमिकल प्लांट के ऊपर से धुंए का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। धमाका इतना तेज था कि 10 से 12 किमी दूर तक आवाज सुनाई दी। कंपनी में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि लखीगाम और लुवारा सहित आसपास के गांवों में मकानों में दरारें आ गईं। साथ ही कई गाड़ियों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गईं। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास की कंपनियों के जवान मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की भी खबर हैं। आसपास के गांवों को खाली कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष Nadda इस माह में कर सकते हैं नई टीम का गठन, कौन लेगा Jaitley-Sushma Swaraj की जगह
सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा का ऐलान
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने घटना की जांच के आदेश के साथ मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। गुजरात के सीएम ने आग के प्रभावितों के लिए मुआवजे का एलान किया। झुलसे हुए लोगों को भी मुआवजा दिया जाएगा, इससे पहले सीएम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उधर, कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने इस घटना परदुख जताते हुए राज्य सरकार के औद्योगिक सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए हैं। पटेल ने श्रमिक कानूनों में किए गए बदलाव को भी श्रमिक विरोधी बताया है।