- Advertisement -
शिमला। सोलन जिला के कंड़ाघाट के पास क्यारी बंगला के समीप भारी लैंड स्लाइड (Landslide) होने से शिमला-कालका नेशनल हाईवे (Shimla Kalka NH) पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। एनएच के कल सुबह तक खुलने की कोई संभावना नहीं है। शिमला पुलिस की और से जारी बयान के अनुसार यात्रियों से कुफरी-चायल-साधुपुल, मैहली, जुग्ना-साधुपुल और वाया टुटू कुनिहार आदि सड़क विकल्पों के इस्तेमाल की अपील की गई है। रामपुर, रोहड़ू, कोटखाई व चौपाल से आने वाले छोटे-बड़े वाहन छैला से सोलन वाया नेरीपुल/गिरिपुल मार्ग का प्रयोग करें। वहीं, शिमला (Shimla) से निकल चुके माल वाहक वाहन, ट्रक सड़क बहाल होने का इंतजार करें।
- Advertisement -