-
Advertisement

हिमाचल में अब तक Corona के 273 केस, 2,767 ठीक-21,657 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 273 मामले आए हैं। वहीं, 2,767 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 30 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 13, शिमला में 6, हमीरपुर में चार, चंबा व सोलन में दो-दो, बिलासपुर, कुल्लू व ऊना में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 81 हजार 256 पहुंच गया है। अभी 21 हजार 657 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 56 हजार 731 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2,843 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 86.46 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.56 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के 1.95 लाख नए केस-42 दिनों में सबसे कम, 3496 की गई जान
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला (Shimla) में 84, सिरमौर में 63, कांगड़ा (Kangra) में 41, मंडी में 39, ऊना में 26, चंबा (Chamba) में 19 व किन्नौर में अब तक एक मामला आया है। कांगड़ा के 924, मंडी के 415, शिमला के 306, हमीरपुर के 288, ऊना (Una) के 223, सिरमौर के 212, चंबा के 139, सोलन के 138, कुल्लू के 89 व किन्नौर के 33 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 6,303, शिमला में 2,500, मंडी में 2,138, सोलन में 1,712, सिरमौर में 1,669, बिलासपुर में 1,658, हमीरपुर में 1,530, ऊना में 1,502, चंबा में 1,266, कुल्लू में 737, किन्नौर में 466 व लाहुल स्पीति में 176 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 829, शिमला के 529, मंडी के 311, सोलन (Solan) के 251, हमीरपुर के 210, ऊना के 206, सिरमौर के 163, कुल्लू के 128, चंबा के 111, बिलासपुर के 57, किन्नौर के 33 व लाहुल स्पीति के 15 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल में कोरोना मरीजों के साथ कंसलटेंट रहेंगे-सरकार ने 15 Doctors की बनाई कमेटी
हिमाचल में आज कोरोना के 2,824 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 268 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2497 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 59 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 62 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group