-
Advertisement
हिमाचल में आजीवन हुई टेट परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता, आदेश जारी
शिमला। हिमाचल में टेट परीक्षा प्रमाण पत्र (TET Exam Certificate) की वैधता अब आजीवन (lifetime) भर के लिए कर दी गई है। यानी एक बार टेट पास करने के बाद इसकी डिग्री आजीवन भर चलेगी। इस बारे आज आदेश जारी (Issued Orders) कर दिए गए हैं। जारी आदेशों में हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने आज यानी 16 से ही अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन लागू करने को लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 115 पदों पर होगी भर्ती, दो दिन बाद होंगे कैंपस साक्षात्कार; कर लें तैयारी
बता दें कि इससे पहले अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट पात्रता परीक्षा) के प्रमाण पत्र की वैधता सात वर्ष थी। केंद्र ने इसे आजीवन भर के लिए लागू करने का निर्णय लिया था। केंद्र के इस फैसले के बाद हिमाचल सरकार ने भी कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में केंद्र के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी थी। इसी के चलते आज यह आदेश जारी किए गए हैं। अब अगस्त 2021 से ही टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों के टेट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन भर (Lifetime Validity) हो गई है।