-
Advertisement
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वार्मअप करने Himachal पहुंचे संजय दत्त
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व एमएलसी संजय दत्त (Sanjay Dutt) हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी बनने के बाद अपना नया दायित्व संभालने के लिए 6 दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर आज यहां पहुंचे। आज प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन शिमला पंहुचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) व अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वह अपने इस दौरे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठकें करेंगे।
यह भी पढ़ें: सुजानपुर के रणजीत सिंह होंगे BJP पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक
बाद में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ एक विस्तृत बैठक में संजय दत्त ने संगठन और राजनीतिक परिपेक्ष में चर्चा के अतिरिक्त प्रदेश में कोविड की स्थिति और प्रदेश सरकार की इससे निपटने, विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी विफलताओं पर विशेष चर्चा की। संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कोविड राहत कार्यों की समीक्षा की, जो प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रमुख प्राथमिकता है और कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की सलाह पर किए जा रहे हैं। बाद में एआईसीसी (AICC) सचिव पीसीसी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) के आवास हॉली लॉज गए, जहां उन्होंने प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह से भेंट कर वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना और उन्होंने वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…