- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने पोस्ट कोड-859 में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विज्ञापन डिजाइनर (Advertising Designer) के एक पद को भरने के लिए ली परीक्षा का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। आयोग ने इस एक पद को भरने के लिए नवंबर, 2020 में आवेदन मांगे थे और उसके बाद 3 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा करवाई गई। इसके बाद 12 अक्तूबर, 2021 को स्किल टेस्ट करवाया गया। कोई भी अभ्यर्थी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में इस पद के लिए योग्य नहीं पाया गया। यह पद खाली रह गया है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड-783 में उद्योग निगम में सीनियर असिस्टेंट अकाउंट (Senior Assistant Account) के तीन पदों के लिए रोलनंबर 783000186 रेश्मू देवी, 783000316 समीर मेहरा और रोलनंबर 783000520 योग राज का चयन हुआ है।
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पोस्ट कोड-957 एलडीआर क्लर्क (Clark) भर्ती परीक्षा 27 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में करवाएगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिला है तो वह आयोग की वेबसाइट (Website) से डाउनलोड कर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकता है। उधर, आयोग ने पोस्ट कोड 945 लैबोरेटरी असिस्टेंट की प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कम आवेदन के चलते अब 25 मार्च को अब सीधे पंद्रह अंकों की पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा होगी।
- Advertisement -