- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग (Education Department) ने कॉलेजों में पूरे वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में कॉलेजों में एडमिशन (Admission in colleges) से लेकर छुट्टियों और फिर फाइनल पेपरों तक का ब्यौरा दिया गया है। यह शेड्यूल डिग्री व संस्कृत कॉलेजों के लिए वर्ष 2022- 23 के दौरान होने वाली वेकेशन, एडमिशन और एग्जामिनेशन (Vacation, Admission and Examination) को लेकर जारी किया है, जो 20 जुलाई तक चलेगा।
शेड्यूल के अनुसार कॉलेजों में 10 दिनों तक छात्र फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 21 जुलाई को कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट (First Merit List) जारी की जाएगी। फीस जमा करवाने के लिए छात्रों को 4 दिन का समय मिलेगा। छात्र 22 से 25 जुलाई तक फीस जमा करवा सकेंगे। इसके साथ ही 26 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट में शामिल छात्र 27 और 28 जुलाई को फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद कॉलेजों में 29 और 30 जून का फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स (First Year Students) के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम होगा। पहली अगस्त से 21 अक्तूबर तक 82 दिन छात्रों की नियमित कक्षाएं लगेगी।
27 अक्तूबर से 31 जनवरी और 5 फरवरी से 14 अप्रैल तक नियमित कक्षाएं लगेंगी। कॉलेजों में 217 वर्किंग डेज होंगे। इस शैक्षणिक सत्र में कॉलेजों में 65 दिन की छुट्टियां होंगी। 10 जून से 4 जुलाई तक 25 दिन की छुट्टियां (Holiday) होंगी, जबकि 22 से 26 अक्तूबर तक दीवाली ब्रेक और पहली जनवरी से 4 फरवरी तक विंटर वेकेशन होंगी।
विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कॉलेजों में 15 अप्रैल 2023 से वार्षिक परीक्षाएं होंगी, जो 20 मई तक चलेंगी। इसी बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी करवाया जाएगा। 36 दिन तक यह परीक्षाएं और मूल्यांकन होगा। हालांकि इस बार प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते वार्षिक परीक्षाएं देरी से शुरू हो पाई थीं।
- Advertisement -