- Advertisement -
आमतौर पर मुंहासे होना बहुत ही आम बात है। इन मुंहासों (Pimples) को हटाने के लिए ना जाने हम कितनी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, फिर भी इन मुंहासों से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। केमिकल प्रोडक्ट लगाने से हमारी त्वचा को कई तरह के नुकसान होते हैं। आज हम आपको इन मुंहासों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) के बारे में बताएंगे।
बता दें कि मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू और शहद को मिलाकर एक फेस पैक बनाना होगा। फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच नींबू का रस डाल लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद इन दोनों को मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को एक मिनट के लिए रख दें।
इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धोकर सॉफ्ट तौलिये से पोंछ लें। इसके बाद किसी कॉटन बॉल की मदद से इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर रख दें और फिर 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में फेस पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि नींबू (Lemon) में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो कि चेहरे पर जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है। साथ ही साथ पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा ये सिट्रिक एसिड चेहरे पर आने वाले ऑइल को भी कंट्रोल करता है। वहीं, शहद (Honey) में भी एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसी के चलते शहद पिंपल हटाने में मदद करता हैं। साथ ही साथ शहद चेहरे का ग्लो बढ़ाने में भी मदद करता है।
बता दें कि आमतौर पर हमारे चेहरे पर पिंपल धूप और धूल-मिट्टी के कारण होते हैं। इसके अलावा ऑयली (Oily) स्किन की वजह से भी चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है, जिस कारण हमें पिंपल हो जाते हैं। ध्यान रहे कि हमारे दिमाग पर चढ़ रहे तनाव और हमारे शरीर में मौजूद अन्य कई बीमारियों के कारण भी हमें पिंपल होते हैं। कुछ लोगों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। अगर आपके चेहरे, कंधों और पीठ पर लगातार पिंपल हो रहे हैं, तो ऐसा स्किन बैक्टीरिया के कारण हो सकता है। इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- Advertisement -