-
Advertisement
#hpbose : आठ विषयों की टैट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट- जाने
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) फरवरी के पहले सप्ताह में अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) का परिणाम निकाल सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम निकालने संबंधी तैयारियां की जा रही हैं। बोर्ड द्वारा जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर विश्लेष्ण करवा लिया गया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह तक अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम (Result) निकालने संबंधी तैयारी की जा रही है। बोर्ड ने अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर भी विश्लेष्ण करवा लिया।
यह भी पढ़ें: #HPBose: शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया ये रिजल्ट, जानने के लिए यहां करें क्लिक
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12 दिसंबर, 2020 से 15 दिसंबर, 2020 तक प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन किया था। 12 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स टैट (TGT Arts TET) व टीजीटी मेडीकल, 13 दिसंबर को मेडीकल व उर्दू टैट, 14 दिसंबर को जेबीटी व शास्त्री टैट तथा 15 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी (LT) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त सभी विषयों के लिए 41808 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।