-
Advertisement

HP Weather: ऊना में पारा 40 डिग्री पार, 6 जिलों में अलर्ट जारी- जाने
शिमला। हिमाचल (Himachal) में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऊना (Una) में पिछले कल अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हो गया है। कांगड़ा के 36, मंडी, नाहन, सुंदरनगर, हमीरपुर व बिलासपुर का 35 डिग्री क्रॉस कर गया है। आज के न्यूनतम तापमान की बात करें केलांग का सबसे कम 1.8 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज से मौसम खराब रहने का अनुमान है। 3 मई तक उक्त क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 4 और पांच मई को पूरे हिमाचल में मौसम (Weather) बिगड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आज और 2 मई के लिए मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: HP Weather: चढ़ने लगा पारा, ऊना का 39, बिलासपुर का 36 और कांगड़ा का 35 डिग्री पार
उच्च, मध्य और मैदानी क्षेत्र में पड़ने वाले जिले
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू व मंडी (Mandi) के उपरी क्षेत्र आते हैं। मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा तथा सोलन (Solan) व सिरमौर का अधिकांश क्षेत्र पड़ता है। मैदानी क्षेत्रों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा क्षेत्र, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब (Paonta Sahib) क्षेत्र आते हैं।
विभिन्न क्षेत्रों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 17.5 और अधिकतम 27.0, सुंदरनगर का 13.7 और 35.5, भुंतर का 10.8 और 32.9, कल्पा का 5.7 और 20.1, धर्मशाला (Dharamshala) का 16.2 और 27.4, ऊना का 19.8 और 40.4, नाहन (Nahan) का 18.9 और 35.4, केलांग का 1.8 और 11.5, पालमपुर (Palampur) का 19.5 और 31.5, सोलन का 16.0 और 34.5, मनाली का 9.0 और 26.4, कांगड़ा 17.7 और 36.3, मंडी का 13.1 और 35.2, बिलासपुर का 20.0 और 36.0, हमीरपुर का 19.7 और 35.3, चंबा (Chamba) का 12.8 और 33.3, डलहौजी का 15.7 और 22.3 व कुफरी का 14.6 और 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।