- Advertisement -
शिमला से बैजनाथ वाया बद्दी, कांगड़ा रूट पर चलने वाली (एचआरटीसी) की बस इन दिनों अपने दुर्दशा को लेकर चर्चाओं में है। बस को अपने रुट पर करीब 300 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन यात्रियों के लिए यह सफर सुहाना न होकर पीड़ादायक बन जाता है। वजह है, बस की सीटें। इस साधारण बस की सीटें इतनी अधिक खराब हैं कि लंबे रूट पर सफर के दौरान यात्री अपने आप उछलते रहते हैं।
कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि वे सीट पर न बैठकर फट्टों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि अधिकारियों को उन्हें हो रही परेशानी का बखूबी पता है, लेकिन फिर भी वे इस तरह की सीटों वाली बस शिमला-बैजनाथ रूट पर क्यों भेज रहे हैं, यह समझ से परे है। उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि बसों की हालत और यात्रियों के सुविधाओं पर ध्यान दे।
- Advertisement -