-
Advertisement
हिमाचल में अब शिंकुला दर्रे पर भी दौड़ेगी एचआरटीसी बस, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख
यह भी पढ़ें:हिमाचल और जम्मू कश्मीर के बीच चलेगी एचआरटीसी, पर्यटन के साथ लोगों को मिलेगी सुविधा
शिंकुला दर्रे के सड़क से जुड़ने के बाद जांस्कर घाटी के लोगों की जिंदगी ही बदल गई है। एचआरटीसी केलांग डिपो (HRTC Keylong Depot) के आरएम अंशित ने बताया कि बस का ट्रायल सफल रहा है। औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसी साल केलांग-पदुम के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि शिंकुला दर्रा होकर बस सेवा शुरू होने से कारगिल जिला की जांस्कर घाटी में भी लेह की तर्ज पर पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा।
जांस्कर के साथ ही कारगिल के लोग भी अब आसानी से हिमाचल (Himachal) का रुख कर सकेंगे। शिंकुला दर्रा से वाहनों की आवाजाही होने से कारगिल और जांस्कर के लोगों के हिमाचल के साथ व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे। जिला पर्यटन अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने कहा कि जांस्कर में पर्यटन बढ़ने से इसका फायदा लाहुल को भी मिलेगा। हालांकि अब सर्दियों का मौसम शुरू हो जाने से पर्यटक इस साल तो नाममात्र ही बस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। लेकिन अगली गर्मियों में मई व जून में बारालाचा दर्रे के साथ साथ शिंकुला दर्रे में भी पर्यटकों की रौनक रहेगी। एचआरटीसी केलंग डिपो के आरएम आंशित ने बताया 24 सीटर बस का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ ही सप्ताह में एचआरटीसी अपनी बस सेवा शुरू कर देगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group