-
Advertisement
HRTC || Driver || attacked
जोगिंद्रनगर से देहरादून जा रही बस के ड्राईवर पर संतोषगढ़ में कृपाण से हमला हुआ है। इस हमले में चालक के नाक व हाथ पर चोंटे आई हैं। टिप्पर चालक हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए जिसके बाद इस घटना को लेकर जाम लगा। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी पंजाब पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की। HRTC चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर चालक यूनियन ने भी इस बार तीखे तेवर दिखा दिए हैं । चालक के साथ मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नही की जाती तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे।