-
Advertisement
…तो क्या Himachal में व्यापारी 19 मई को खोल देंगे दुकानें, जानने को पढ़ें खबर
ऊना। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) द्वारा हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू नहीं, बल्कि व्यापारी कर्फ्यू लगाया है। यह बात हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने कही। रविवार को प्रदेश भर के व्यापारियों संग वर्चुअल मीटिंग के बाद ऊना (Una) में पत्रकारवार्ता में सुमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट (Cabinet) में लिए गए फैसले का व्यापारी विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने कोरोबारियों को लेकर 19 मई तक कोई रणनीति नहीं बनाई, तो बुधवार से सभी व्यापारी (Merchants) चार घंटे के लिए अपनी दुकानें खोलेंगे।
यह भी पढ़ें: हर कारोबारी को मिले 3 से 4 घंटे दुकान खोलने की छूट या ऑड-ईवन की दो परमिशन
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल (Himachal Vyapar Mandal) के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान सड़कों पर जमकर भीड़ देखी जा रही है। किसी को कोई पूछने वाला नहीं है और कोरोना कर्फ्यू के दौरान सैकड़ों कामगारों के साथ सभी उद्योग भी खुले हुए हैं, लेकिन कुछ दुकानों को ही बंद किया गया है, जोकि प्रदेश सरकार का सही फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हुई ऑनलाइन (Online) बैठक के दौरान प्रदेश के कोरोबारियों ने एक स्वर में सभी दुकानें खोलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार के लिए एक रोड मैप (Road Map) तैयार किया है, जिसके मुताबिक व्यापारी दुकानें खोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले पर पुन: विचार करना चाहिए और एक नई एसओपी (SOP) जारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो सभी व्यापारी 19 मई से चार घंटे के लिए सभी दुकानें खोल देंगे। सोमेश शर्मा ने कहा कि हमारी इस लड़ाई में सभी चुने हुए प्रतिनिधि भी साथ दें। अगर वो भी हमारा साथ नहीं देते, तो आने वाले समय में पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर सांसदों तक का बहिष्कार किया जाएगा और ना ही वोट डालेंगे।