-
Advertisement
IND Vs SRI T20: कल से ऑनलाइन बिकेंगी भारत और श्रीलंका मैच की टिकट, रविवार को लगेगा काउंटर
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharmshala) में भारत और श्रीलंका के बीच 26 व 27 फरवरी को टी-20 मैच खेला जाएगा। दर्शकों को मैच देखने के लिए सस्ती दरों पर भी टिकट मिलेगी। स्टेडियम (Stadium) के नार्थ स्टैंड की टिकट का मूल्य 600 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा महंगी दरों पर भी टिकट (Ticket) उपलब्ध रहेंगी, लेकिन 600 रुपए की टिकट से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला स्टेडियम में 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक देख सकेंगे भारत-श्रीलंका टी-20 मैच
शनिवार को पेटीएम (Paytm) पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिए भी नियम व प्रारूप तो वही रहेगा, लेकिन एक सीट छोड़कर यानी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही टिकटों की बिक्री होगी। ऑनलाइन (Online) के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने आनलाइन टिकटों की बिक्री का भी प्रविधान किया है।
रविवार को लगेगा काउंटर
रविवार को स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर (Ticket Counter ) लगाया जाएगा। सस्ती टिकट 600 रुपए से लेकर स्टेडियम में 12 हजार रुपए की टिकट का प्रावधान रहेगा। यहां बता दें कि इससे पहले बीसीसीआइ ने बिना दर्शकों के मैच आयोजित करवाना तय किया था, लेकिन अब दर्शकों को राहत देते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को स्वीकृति दी है। टिकट बिक्री और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मैच आयोजन कमेटी सदस्यों की शनिवार को बैठक होगी।
दर्शकों को गेट से लेकर स्टैंड तक दो बार करवानी होगी थर्मल स्कैनिंग
बिना मास्क के किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ हर दर्शक को एंट्री गेट से लेकर स्टैंड तक दो बार थर्मल स्कैनिंग करवानी होगी। इसके अलावा एचपीसीए प्रशासन की ओर से हर एंट्री गेट (Entery Gate) पर टिकट चेक करने वाले के अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी तैनाती की जाएगी, जोकि दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग करेगा। एचपीसी निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि शनिवार को ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि उससे अगले दिन स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर भी लगाया जाएगा। शनिवार दोपहर को मैच के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित होगी और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…