-
Advertisement
बेटे का चेहरा देखने ITBP का जवान आया था घर, Home Quarantine के बीच निकला Corona पॉजिटिव
ऊना । कुदरत का खेल देखो, आईटीबीपी (ITBP)का एक जवान अपने नवजात बेटे का मुंह देखने के लिए कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच घर पहुंचता है, लेकिन ना ही तो वह बेटे का मुंह देख पाता है ना ही पत्नी से मिल पाता है, इस बीच उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है। बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के ऊना के दिलवां गांव की। यहीं का रहने वाला एक आईटीबीपी का जवान बीती 28 मई को दिल्ली से ऊना के दिलवां स्थित अपने घर पहुंचा था जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था। जवान का दिल्ली में भी टेस्ट हुआ था जिसमें वो नेगेटिव था। होम क्वारंटाइन के दौरान जवान का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा भेजा गया था,वहां से आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है। इसी 32 वर्षीय आईटीबीपी जवान के घर 25 मई को बेटे ने जन्म लिया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में आज 14 कोरोना मामले, ऊना का ITBP जवान निकला पॉजिटिव- आठ हुए ठीक
बेटे व पत्नी से मिलने के लिए जवान 28 मई को दिल्ली से टैक्सी लेकर घर के लिए निकला। लेकिन मैहतपुर (Mahatpur)प्रवेश द्वार पर जवान (Jawan)को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine)के निर्देश दिए गए। जिसके बाद जवान अपने घर पहुंच कर होम क्वारंटाइन हो गया, जबकि पत्नी अपने बेटे संग अपने मायके में थी। होम क्वारंटाइन के चलते जवान पत्नी व बेटे से नहीं मिल पाया। होम क्वारंटाइन का आधा पीरियड बीत चुका था। इस बीच जवान का सैंपल लिया गया, सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जवान को दिलवां से खड्ड शिफ्ट कर दिया। सीएमओ ऊना डॉ रमन शर्मा (CMO Una Dr.Raman Sharma)ने पुष्टि करते हुए बताया कि आईटीबीपी जवान को उपचार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।