- Advertisement -
हमीरपुर। जल शक्ति विभाग नादौन व धनेटा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण इन कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का पालन पोषण कर पाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। महीनों से वेतन की अदायगी न होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने 6 महीनों से वेतन की अदायगी नहीं की जाने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से इन्हें 10 महीने कार्य करने के उपरांत पांच से छह महीने का वेतन दिया जाता है। इन्हें मात्र 6000 मासिक वेतन पर रखा गया है जो कि इन्हें समय पर नहीं मिल रहा। इनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों के हिसाब से इन्हें वेतन नहीं दिया जाता।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 2017 को आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी / गाईडलाईन की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों के हिसाब से हर महीने की तय तारीख तक बैंक खातों के माध्यम से वेतन अदायगी करना, नियमानुसार ई.पी.एफ, ई.एस.आई फण्ड की कटौती करना अनिवार्य है। हालांकि सरकार द्वारा जारी की गई पॉलिसी / गाईडलाईन्स को सम्बन्धित ठेकेदारों और बैंक खातों के माध्यम से न्यूगतम दरों के हिसाब से वेतन अदायगी करने को नजरअन्दाज किया जा रहा है और ईपीएफ, ईएसआई फण्ड का खाता तक नहीं खोला जा रहा है। इसके साथ ही वेतन अदायगी की मांग करने पर काम से निकालने की धमकी दी जा रही है।
- Advertisement -