-
Advertisement
यूपी की जीप गड़ामोड़ा नाके पर बिना दस्तावेज जांच करवाए हिमाचल में घुसी, भरे थे दर्जनों मजदूर
बिलासपुर। मजदूरों से भरी यूपी (Jeep of UP) की एक जीप पंजाब-हिमाचल की अंतिम सीमा बिलासपुर (Bilaspur) जिला के गड़ामोड़ा नाके पर बिना दस्तावेज जांच करवाए भाग कर हिमाचल (Himachal) में प्रवेश कर गई। हालांकि बिलासपुर पुलिस ने इस जीप को नगर के चैक पर पकड़ लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह जीप यूपी के जिला सहारनपुर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के चालक ने गड़ामोड़ा पर लगाए नाके पर बिना दस्तावेज (Documents) जांच करवाए ही हिमाचल में प्रवेश कर लिया। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी। जिसके चलते पुलिस की टीम ने नगर के कॉलेज चौक में नाका लगाकर इस गाड़ी को पकड़ लिया। इस गाड़ी में दर्जनों मजदूर मौजूद थेए जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उक्त मजदूरों ने कोविड नियमों की सरेआम अवहेलना की है।
यह भी पढ़ें हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नशेड़ियों की मांग पूरी करते तीन तस्कर धरे
ऐसे में सिटी चौकी की टीम ने पहुंचकर सभी मजदूरों को वहां से चौकी में बुलाया। जिसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस जांच में पता चला है कि इनकी कोविड रिपोर्ट नेगटिव (Covid Report Negative) है, लेकिन गड़ामोड़ा नाके पर बिना दस्तावेज जांच करवाए हिमाचल में प्रवेश करने पर पुलिस की टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस गाड़ी को वापस भेजा है। जानकारी देते हुए सिटी चौकी प्रभारी लेखराज ने बताया कि मजदूरों से भरी गाड़ी के दस्तावेजों में काफी कमियां थी। ऐसे में इन पर कार्रवाई करते हुए वापस गड़ामोड़ा नाके पर भेजा गया है। वहां से परमिशन (Permission) मिलने के बाद ही इनको बिलासपुर में एंटर करवाया जाएगा। वहीं, इनको पुलिस की देखरेख में गड़ामोड़ा भेजा जा रहा है। गाड़ी सहारनपुर से मंडी की ओर जा रही थी। इस गाड़ी में दर्जन से अधिक मजदूर भरे हुए थे। जिसके चलते कोविड नियमों की भी अवहेलना हुई है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गाड़ी को बिलासपुर से वापिस गड़ामोड़ा नाके पर भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group