-
Advertisement
जेओए आईटी पेपर लीक मामले में सभी नौ आरोपी दो मई तक न्यायिक हिरासत में भेजे
सुंदरनगर।जेओए आईटी (JOA IT) के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नौ आरोपियों को सुंदरनगर अदालत में पेश किया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्य ज्योति पटियाल की अदालत ने इन सभी आरोपियों को दो मई तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नौ आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय (Sundernagar Court) में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालय द्वारा 2 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:JOA(IT)पेपर लीक मामलाः अभिलाषी कॉलेज का एक और प्रोफेसर व क्लर्क गिरफ्तार, अब तक 9 गिरफ्त में
उन्होंने इस दौरान आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी और आरोपियों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मामले में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।