- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh) को गुस्सा आ गया। दोहरानाला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में मंत्री ने मंच से ही एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager of HRTC) को जमकर फटकार लगा दी। मंत्री जी ने अधिकारी को कहा कि मुझे मत सिखाओ। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए जनमंच कार्यक्रम में माहौल गर्मा गया। बता दें कि आज यानी रविवार को कुल्लू जिला के दोहरानाला में प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की।
जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) में लोगों ने पाहनाला से खड़ीहर सड़क पर एक अलग बस लगाए जाने का मामला उठाया। जिस पर मंत्री जी भड़क गए। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा था कि इस सड़क पर 52 सीटर बस नहीं चल सकती है और 42 सीटर बस निगम के पास पिछले पांच साल से नहीं है। जिसके चलते इस रूट पर अभी तक बस नहीं चल पाई है। लेकिन मंत्री जी को यह जवाब रास नहीं आया और उन्होंने अधिकारी पर जमकर भड़ास निकाल दी। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक को जमकर फटकार लगा दी। मंत्री ने अधिकारी को कहा कि मुझे मत सिखाओ। मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि बस शुरू करने के लिए उच्चाअधिकारी को अवगत करवाएं और संबंधित रूट पर डेढ़ बजे बस शुरू की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के लिए ध्यान रखें कि किसी मंत्री को डिक्टेट मत करें।
- Advertisement -