-
Advertisement

खराब ATM से शख्स बना करोड़ों का मालिक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
कई बार किसी-किसी की किस्मत ऐसा कमाल करती है कि पलभर में उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। हाल ही में ऐसा कुछ एक शख्स के साथ हुआ, जो कि पेशे से एक बारटेंडर है। इस शख्स को एक एटीएम (ATM) ने करोड़ों रुपए का मालिक बना दिया।
यह भी पढ़ें- आखिर लिफ्ट में क्यों लगा होता है शीशा, रोचक है इसका कारण
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रहने वाले डैन सॉन्डर्स ने खुद अपनी कहानी पॉडकास्ट पर बताई है। उन्होंने बताया कि वे एक दिन शराब पीने के लिए घर से बाहर निकला। इसी बीच वे पहले एटीएम से 10 हजार रुपए निकालने के लिए गया। इसी दौरान उन्हें एटीएम पर ट्रांसफर करते समय ट्रांजैक्शन रद्द का मैसेज आया, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की तो पैसे निकल गए। इसके बाद उन्होंने फिर 68 हजार रुपए निकाले।
दरअसल, एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण ट्रांजैक्शन रद्द होने के बावजूद भी उन्हें पैसे मिलते रहे और उनके अकाउंट से भी पैसे नहीं कटे। इसी बात का फायदा उठाते हुए डैन ने लगभग 9 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए। उन्होंने इन पैसों को महंगे पब में शराब पीने से लेकर प्राइवेट जेट पर खर्चने तक महज 5 महीनों में उड़ा दिया।
हालांकि, इसके बाद उसने बैंक से संपर्क किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार, करीब तीन साल बाद शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डैन को साल 2016 में जेल से कर दिया गया।