-
Advertisement
चंबा में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र एक सप्ताह के लिए सस्पेंड
चंबा। चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) के द्वितीय वर्ष के छात्र को रैगिंग (Ragging) के आरोप में एक सप्ताह के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। इस पर आरोप है कि इसने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र को रैगिंग के लिए बुलाया। इसलिए उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है। साथ इस छात्र को यह चेतावनी भी दी गई है कि जूनियर छात्रों को कहीं पर भी बुलाना रैगिंग की श्रेणी में आता है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में एनटीटी करवाने वाले 8 संस्थानों के डिप्लोमा रद्द
जानकारी के अनुसार आरोपी स्टूडेंट ने प्रथम वर्ष के छात्र को अपने अन्य दस साथियों को लेकर निर्धारित जगह पर मिलने के लिए बुलाया। इस पर प्रथम वर्ष के छात्र ने प्रिंसिपल से शिकायत कर दी। शिकायत मिलने पर प्राचार्य ने डिसप्ले कमेटी और एंटी रैगिंग कमेटी (Display Committee and Anti Ragging Committee) की एक संयुक्त बैठक की और एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र को बुलाकर उसका पक्ष भी सुना। इसके बाद संयुक्त निर्णय लेते हुए उसे एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया। निर्धारित समय के बाद अब उससे लिखित में माफीनामा लेकर उस पर नियमानुसार कार्रवाई हो सकती है। प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु चिकित्सकों को कहीं पर बुलाना भी रैगिंग की श्रेणी में आता है।