- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक नाबालिग छात्रा लापता (Missing) हो गई। यह छात्रा अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) में गई थी। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। जिसके चलते परिजनों को अब अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी का डर सताने लगा है। निराश और परेशान परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मामला शिमला (Shimla) के ढली क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 18 दिसंबर को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रही है, लेकिन 20 दिसंबर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने पहले तो बेटी को अपने स्तर पर खूब खोजा, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो वह पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश में इन दिनों लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज ऊना जिला में एक बैंक में कार्यरत महिला ने अपने ही सीनियर अधिकारी पर छेड़छाड़ के आरोप जड़े हैं। हर रोज सामने आ रही इस तरह की खबरों के चलते ही
नाबालिग के परिजनों का परेशान होना संभावित है।
- Advertisement -