-
Advertisement
सुरेश भारद्वाज का तंज…पहले अपना मुखिया चुने, आंखों से पट्टी हटते ही दिखेगा विकास
हमीरपुर। चुनावी समर से पहले ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच वॉक युद्ध छिड़ गया है। इसी कड़ी में हमीरपुर ब्वाय स्कूल मैदान में सांसद खेल महाकुंभ (MP Khel Mahakumbh ) के शुभारंभ पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कि पहले कांग्रेस अपना मुखिया चुन लें। किसे सीएम बनाना चाहते हैं, क्योंकि अभी कांग्रेस (Congress) में सीएम के नाम को लेकर ही काफी घमासान चला हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा मंडी रैली (Mandi Rally) पर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस को केवल अपने ही काम दिखाई देता है । कांग्रेस का काम है, हर जगह का विरोध करना, क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डबल इंजन की निकल गई हवा, जयराम सरकार की उल्टी गिनती शुरू
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस अपनी आंखों से पट्टी हटा कर विकास देखें, बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का विकास किया है। उपचुनावों (by-elections) में हार के मुद्दे पर भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने जुब्बल कोटखाई (Jubbal Kotkhai) की सीट में परिवारवाद के मुद्दे के चलते टिकट बंटवारे में नए प्रत्याशी के दिया था, जबकि बाकी दो सीटें पहले से कांग्रेस के पास थीं। उन्हाने कहा कि मंडी संसदीय सीट में स्वर्गीय वीरभद्र (Virbhadra) को प्रति दी गई श्रद्धांजलि के कारण हार हुई है । उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनावों में बीजेपी निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर की विशेष पहल की सराहना करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजन से हिमाचल प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवा खेलों की ओर प्रेरित होकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाएंगे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को अब देश भर में स्पोट्र्स आईकोन के रूप में भी जाना जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…