-
Advertisement
Covid Fund: पेंशनर की भी एक दिन की कटेगी पेंशन, मुकेश बोले- इन पर तो रहम करते सरकार
शिमला/ऊना। हिमाचल में कर्मचारियों की एक दिन की सेलरी कोविड फंड के लिए काटने के निर्देशों के बाद अब पेंशनर और फैमिली पेंशनर की भी एक दिन की बेसिक पेंशन की कटौती कर कोविड फंड में जमा करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बारे आज सचिव हेल्थ अमिताभ अवस्थी में आदेश जारी किए।
उधर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) को लेकर जिस प्रकार से सरकार एक तरफा आदेश कर रही है, वे कर्मचारियों के साथ सही नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सहमति से ही कोविड-19 काटा जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार कर्मचारियों के हर वर्ग का वेतन काट रही है। वहीं, अब पेंशनर्स (Pensioner) को भी नहीं बख्शा है, उनकी पेंशन काटने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम जयराम सरकार पेंशनर्स व चतुर्थ श्रेणी (Fourth Class) के कर्मचारियों पर तो रहम करती। उन्होंने कहा कि इस वर्ग को भी बख्शा नहीं गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों का कटेगा वेतन,सरकार ने जारी किए ये आदेश
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के पास भी ना विजन है, ना राजनीतिक इच्छाशक्ति है। सरकारी शक्ति सभी का अभाव स्पष्ट दिखाई पड़ता है, जिसके चलते लगातार ऐसे निर्णय के जा रहे हैं, जो लोगों को पीड़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी हर उस निर्णय का विरोध करती है, यह जो जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट का समय है, ऐसे में सरकार को वैक्सीनेशन (Vaccination) के ऊपर अधिक ध्यान देना चाहिए और कोविड-19 को लेकर जनता व कर्मचारियों पर अपील होनी चाहिए निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश का हर नागरिक मदद के लिए आगे आएगा, लेकिन जबरन मदद लेना इस प्रकार के आदेशों से सिर्फ तानाशाही ही दिखाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group