- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला पुलिस स्टेट विजिलेंस ने तीन लोगों को लाखों की नगदी समेत रंगे हाथों पकड़ा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम,1988 के अंतर्गत धारा 7 और 7(ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यही नहीं विजिलेंस की टीम ने आरोपी के हमीरपुर स्थित घर पर भी दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाला।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अभिषेक पुत्र यातेंदर शर्मा निवासी रूपनगर जिला हमीरपुर, जो कि एमवीआई बिलासपुर के तौर पर कार्यरत है। अभिषेक के पास वर्तमान में उपमंडल बल्ह और सुंदरनगर का एमवीआई अतिरिक्त कार्यभार है। इसके अलावा विनोद पुत्र जोगिंदर निवासी कपाही सुंदरनगर जिला मंडी और प्रीतम ठाकुर पुत्र रणजीत सिंह निवासी खुडला जिला मंडी से 1 लाख 13 हजार 120 रूपये बरामद किए हैं।
मामले में सतर्कता विभाग मंडी को उपरोक्त एमवीआई अपने एजेंटों के माध्यम से गाड़ियों की पासिंग करने के बदले में पैसे लेने की शिकायत भी मिली है। आरोपी और उसके सहयोगीयों द्वारा पिछले कल यानि शनिवार को बल्ह में गाड़ियों की पासिंग थी। इसी दौरान पुलिस के सतर्कता विभाग द्वारा टीम समेत दबिश देकर सुंदरनगर से आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस विभाग के एसपी राहुल नाथ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -