- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस (Full Statehood Day) मनाया जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वर्ग भी है जिसके हिस्से में आज भी निराशा ही हाथ लगी है। इस वर्ग ने अब आंदोलन की राह पर चलने का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission employees) के कर्मचारियों की। जी हां पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सरकार से उम्मीद लगाए बैठे इन कर्मचारियों ने जब सीएम जयराम का संबोधन सुना तो उन्हें निराशा हाथ लगी। जिसके बाद उन्होंने बैठक कर आगामी रणनीति बना ली है। नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अब 27 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए काम करेंगे। इसके साथ ही 2 फरवरी से सभी कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।
यह ऐलान एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर के संबोधन के उपरांत किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (नेशनल हेल्थ मिशन) अनुबंध संघ के कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Govt) को रैगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें स्थाई निति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थीए लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गई, जिसको लेकर कर्मचरियों में खासी निराशा व्याप्त है और अब नाराज कर्मचारियों ने 27 जनवरी से काले विल्ले लगा कर काम करने का निर्णय लिया है।
- Advertisement -