-
Advertisement
सुनवाई के दौरान CJI ने वकील को फटकारा,ये कोर्ट है काॅफी शाॅप नहीं
Chief Justice DY Chandrachud : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान गुस्सा हो गए, उन्होंने एक वकील को फटकार लगा दी। सीजेआई वकील की भाषा से इतने नाराज हुए कि उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोई (Coffee Shop) कॉफी शॉप नहीं (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट है।
वकील ने सुनवाई के दौरान हां Ya Ya Ya शब्द का इस्तेमाल किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वकील ने सुनवाई के दौरान हां Ya Ya Ya शब्द का इस्तेमाल किया। जिस पर मुख्य न्यायाधीश नाराज हो गए। सीजेआई ने कहा कि इसकी इजाजत कोर्ट में नहीं दी जा सकती है, हालांकि, वकील ने बेहद विनम्रता से समझाया कि वह महाराष्ट्र से हैं, इसलिए वह ऐसा बोल गए। इसके बाद सीजेआई ने वकील को मराठी में समझाने की कोशिश की।
याचिका से पूर्व सीजेआई का नाम हटाए
याद रहे कि याचिकाकर्ता ने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई (Former CJI Ranjan Gogoi) के खिलाफ जांच की मांग की थी, उनका कहना था की सुप्रीम कोर्ट द्वारा ही इस मामले की जांच हो। इस मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील को निर्देश दिया था कि वह याचिका से पूर्व सीजेआई का नाम हटाए। याचिकाकर्ता ने गोगोई के खिलाफ जांच की मांग की, जो अब राज्यसभा सांसद हैं।
-पंकज शर्मा