-
Advertisement
सोलन और ऊना को कितनी मिली #Covid_vaccine, जानने के लिए यहां करें क्लिक
सोलन/ऊना। कोरोना संकट के बीच लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन आखिरकार हिमाचल पहुंच चुकी है। बीती शाम करीब 7 बजे कोविड वैक्सीन (Covid 19 vaccine) शिमला पहुंची जहां से वैक्सीन को प्रदेश के सभी केंद्रों में भेजा गया। सोलन (Solan) और ऊना में भी कोविड-19 वेक्सीन की पहली खेप बीती रात को पहुंची हैं। सोलन में कोविड-19 की पहली खेप के रूप में करीब 4300 डोज पहुंचे है। सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने बताया कि बीती रात कोविड-19 की पहली खेप के रूप में सोलन जिला को 4300 डोज मिले हैं जो कि जिला के 4000 बेनेफिशरी को लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल यानी 16 जनवरी को सोलन क्षेत्रीय अस्पताल और एमएमयू सोलन में टीकाकरण (vaccination) किया जाएगा, वहीं सोमवार से जिला के 25 अन्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी, उन्होंने बताया कि आज जिला के कुछ केंद्रों पर वैक्सीनेशन रवाना कर दी गई हैए वहीं बाकी केंद्रों पर कल तक वेक्सिनेशन रवाना कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Goodnews: आधी रात को मंडी पहुंची Corona Vaccine की 7200 डोज
वहीं, ऊना में 3300 डॉज पहुंच चुकी हैं। ऊना (Una) में कोविशील्ड वैक्सीन धर्मशाला से आज सुबह ही ऊना पहुंची है जिसे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जिला स्टोर में रखा गया है। ऊना में पहले चरण में 5364 स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण होगा। वहीं कोविड वैक्सीन मुहीम के पहले दिन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 100 और सिविल अस्पताल गगरेट में 80 लोगों का टीकाकरण होगा। डीसी ऊना ने बताया कि दुसरे चरण के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में 1650 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। शेष लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप आने के के बाद ही टीके लगाए जाएंगे।