-
Advertisement
बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में बिना मास्क एंट्री नहीं ,माथा टेकने के लिए निर्धारित किया समय
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ( Corona) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। हमीरपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है। प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर ( Siddh Peeth Baba Balak Nath Temple)में बाहरी राज्यों से दर्शनों के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं। कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बिना मास्क के एंट्री ( Entry without mask)पर पूर्णतया रोक लगा दी है। जिला प्रशासन (District Administration)द्वारा सख्ती बरतते हुए कोविड 19 पर नियंत्रण पाने के लिए मंदिर न्यास और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किए है कि कोविड गाइडलाइन का पालन मंदिर परिसर में सख्ती से करवाया जाए। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की चेयरमैन एवं डीसी देव श्वेता बनिक( DC Dev Shweta Banik)ने बताया कि मेलों के आयोजन को बंद किया गया है और इसी के चलते बाबा बालक नाथ मंदिर में मंदिर में माथा टेकने के लिए समय निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों के आने पर कोई रोक नहीं, पर्य़टन निगम के होटलों में मिलेगा ये खास ऑफर
डीसी देव श्वेता बनिक ने बताया कि आजकल कोरोना संक्रमण ( Corona infection)बहुत बढ़ गया है इसलिए श्रद्वालुओं को निर्धारित समय के दौरान ही मंदिर में प्रवेश करें और माथा टेके। उन्होंने कहा कि चैत्र मास होने के चलते पंजाब से बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे है इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए मंदिर में कोविड प्रोटोकाल के तहत काम किया जाए और मंदिर में किसी भी श्रद्धालु की बिना मास्क के एंट्री ना की जाए और सोशल डिस्टेसिंग को अपनाया जाए।