-
Advertisement
एनपीएस कर्मियों की मांग- पुरानी पेंशन हो बहाल, नहीं तो करेंगे आंदोलन
कुल्लू। पूरे प्रदेश में 1 लाख एनपीएस कर्मचारी ( NPS employee) पिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से मांग कर रहे है लेकिन प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है, इसके चलते अब एनपीएस कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार ( State govt) को बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली ,दिवंगत या मृत्यु की परिस्थिति में कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन के प्रावधान पर गौर नहीं किया तो शिमला में क्रमिक अनशन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- #Shimla: प्रदेश सरकार ने दो माह बढ़ाई पैरामेडिकल स्टाफ की रिटायरमेंट अवधि
एनपीएस कर्मचारी महासंघ कुल्लू इकाई के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि पेंशन बहाली की मांग सीएम जय राम ठाकुर के समक्ष कई वर्षों से रखते आ रहे है। प्रदेश में वर्ष 2003- 2017 के जितने भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है। उनके लिए ग्रेच्यूटी का प्राबंधान नहीं था और अब दो दिन पहले सरकार ने ग्रेच्यूटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए एनपीएस कर्मचारी महासंघ प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1 लाख कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली और केद्र सरकार की अधिसूचना के तौर पर दिवंगत या मृत्यु की परिस्थिति में कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन का जो प्रावधान है, उस भी जल्द राज्य सरकार जल्द पूरा करें। ऐसे में उम्मीद है प्रदेश सरकार जल्द इन मांगों पर गौर करेगी। डोगरा ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कर्मचारी नई मेंबरशिप ड्राइव शुरू करेंगे।