-
Advertisement
बिना दस्तावेज रात के अंधेरे में सवारियां ढो रही वोल्वो बसों पर चला चाबुक
सोलन। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इन पर्यटकों को लाने व ले जाने के लिए बिना परमिट कुछ वोल्वो बसें ( Volvo Buses Without Permit) चलाई जा रही हैं। ये बसें राजधानी शिमला से चोरी छिपे बुकिंग कर दिल्ली व अन्य राज्यों से पर्यटकों को लाने और ले जाने में जुटी है। इससे प्रदेश सरकार को लाखों रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में बस ऑपरेटरों ( Bus Operators) की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए एचआरटीसी की और से 16 जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया है। इसी के तहत टूरिस्ट बसों पर कार्रवाई करते हुए सोलन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र चौहान ( Regional Transport Officer Narendra Chauhan)ने अपनी टीम के साथ बीती देर रात को नाका लगाकर बिना दस्तावेजों ( without documents) के छह वोल्वो बसों के खिलाफ चालीस हजार रुपए का चालान करके मौके पर ही जुर्माना वसूला। बाहरी राज्यों की ये वोल्वो बसे बिना टैक्स दिए रात के अंधेरे में गोरखधंधा चलाये हुए है।
यह भी पढ़ें: Himachal: बिना बिल ले जाई जा रही शुद्ध चांदी बरामद, 42 हजार जुर्माना
सोलन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि विभाग को ऐसी शिकयतें मिल रही थी कि बिना परमिट , टैक्स और बिना अनुमति के बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसें प्रदेश में चलाई जा रही हैं । जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर नाका लगाया गया और ऐसी छह बसें जो बिना परमिट और टैक्स दिए दिल्ली के लिए सवारियां ले जा रही थीं, उन बसों का चालान किया गया । उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…