-
Advertisement
हिमाचल सरकार 16 मई के उपरांत Private Bus Operator से करेगी बातचीत- Strike खत्म करने की अपील
शिमला। परिवहन मंत्री (Transport Minister) बिक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन (Himachal Pradesh Private Bus Operator Union) से अपनी हड़ताल खत्म (End their Strike) करने की अपील की हैएताकि महामारी के संकटकाल में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 16 मई, 2021 के उपरांत प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन से वार्ता कर उनकी जायज मांगों का समाधान सुनिश्चित करेगी। बिक्रम सिंह (Bikram Singh) ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।
यह भी पढ़ें: 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल को टैक्सी वालों का समर्थन-सरकार बोली मत करो Strike
उन्होंने बस ऑपरेटर यूनियन से सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशीलता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों के क्रियाशील पूंजी एवं टैक्स माफी (Tax Waiver) के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस महामारी की चुनौती से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे तभी इस जंग को जीता जा सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से अनुपालन करने का भी आग्रह किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group