-
Advertisement
कोविड लॉकडाउन के बीच चीन पर मशीनों का कब्जा, लोगों को वॉर्निंग देते वीडियो हो रहा वायरल
चीन (China) के सबसे बड़े आर्थिक शहर शंघाई में एक बार फिर से कोरोना (Corona) का कहर बरपने लगा है। इसके चलते लोगों को दस दिन तक घर के अंदर रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। लोगों पर निगरानी रखने के लिए चीनी सरकार (Chinese government) ने सड़कों पर काले रंग की कुत्ते की तरह चलने वाली कोई चीज छोड़ रखी है। इससे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य घोषणाएं करने और स्थानीय लोगों को कोविड नियमों (Covid Rules) के बारे में याद दिलाने के वायरल वीडियो (Viral Video) ने ऑनलाइन सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन किया है।
यह भी पढ़ें:Corona Restriction: हिमाचल में कोरोना की सभी बंदिशें हटीं, मास्क लगाना अभी भी जरूरी
Full Lockdown in Shanghai, this is how they broadcast announcements.
Robot Dog + Speakers#Shanghai #COVID #Lockdown pic.twitter.com/5kJdLrnL8p
— Jay in Shanghai 电动 Jay (@JayinShanghai) March 29, 2022
लोग दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अपने महामारी से पहले के जीवन में वापस आ रहे हैं, लेकिन चीन में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में तेजी के कारण देश ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। ऐसे में खाली सड़कों पर गश्त करते हुए एक काले रंग की चीज की एक वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि इस वीडियो को देखकर लोगों को खतरनाक तरह के ख्याल भी आ रहे हैं।
चार पैरों वाला रोबोट सड़कों पर कर रहा गश्त
देश की नीति के परिणामस्वरूप चीन के सबसे बड़े शहर और वित्तीय महाशक्ति शंघाई (Shanghai) में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। लोगों को अगले दस दिन अपने घरों में बंद रहना होगा। वहीं, एक वीडियो में बोस्टन डायनेमिक्स स्पॉट्स के समान सिर के पास एक मेगाफोन स्पीकर के साथ एक चार पैरों वाला रोबोट, खाली सड़कों पर गश्त करते देखा गया था। जुआनचेंग डेली के अनुसार फेस मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं, अपना तापमान लें और अपने फ्लैट को कीटाणुरहित करें की घोषणा की जा रही थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार रोबोट कम इकट्ठा हों और घर के वेंटिलेशन को बढ़ाएं जैसी घोषणा भी कर रहा था। इसके साथ ही घोषणा की जा रही थी, जिसमें कहा कि विज्ञान के साथ महामारी से लड़ें और जब बाहर हों तो सभ्य रहें।
वीडियो वायरल
सड़कों पर घूमते इस काले कुत्ते जैसे रोबोट (Robot) की वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई जो वायरल हो गई। लोगों ने ऑनलाइन वीडियो को डरावना बताया। इसे एक साई-फाई थ्रिलर की तरह बताया जा रहा है। लोगों को ये फिल्मों की तरह लग रहा है, जिसमें दिखाया जाता है कि किसी कारण से दुनियाभर में सड़कें खाली हैं और मशीनें ही दुनिया भर में कब्जा कर रही हैं।