-
Advertisement
शादी समारोह के लिए ऑनलाइन लेनी होगी परमिशन, मेहमानों की देनी होगी लिस्ट
शिमला। कोविड (Covid) संक्रमण की बंदिशों के कारण शादी समारोह के लिए अब सरकार से ऑनलाइन (Online) अनुमति लेनी पड़ेगी। अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन के साथ साथ लोगों को शादियों में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी अटैच करनी होगी। लिस्ट अटैच करने पर ही लोगों को शादी समारोह में भाग लेने के लिए अनुमति मिलेगी। आने वाले दिनों में शादियों का मुहूर्त शुरू होने जा रहा है ।
यह भी पढ़ें: इंडोर -आउटडोर आयोजनों में ज्यादा लोगों को बुलाया तो मेहमान बन आएगी पुलिस
शादियों के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू
राज्य सरकार ने शादियों में अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Event Registration Portal) शुरू कर दिया है । इस पोर्टल पर लोग अपने आयोजन को लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद संबंधित एसडीएम (SDM) के पास उनके क्षेत्र के समारोह की जानकारी चली जाएगी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर सरकार ने अभी तक के कार्यक्रमों पर सार्वजनिक रोक लगा रखी है। केवल रजिस्ट्रेशन करने के बाद और अनुमति मिल जाने के बाद कार्यक्रम किए जा पहले से ही तय होते हैं शादी के मुहूर्त, बदलना नामुमकिन शादी समारोह के मुहूर्त पहले से ही तय हो जाते हैं । ऐसे में इन्हें बदलना लगभग नामुमकिन होता है । अगर घर में किसी की मृत्यु हो जाए तो तब भी मुहूर्त बटला नहीं जाता। ऐसे में हिमाचल में शादी समारोह के लिए सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है ।
इन कार्यक्रमों के लिए भी मिलेगी मंजूरी
इस इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग सभी सामाजिक, शैक्षणिक मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक और विवाह समारोह सहित अन्य सभाओं की अनुमति ले सकेंगे। इसमें इंडोर आयोजन स्थल में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर आयोजन स्थल में अधिकतम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा धाम और सामुदायिक रसोई के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इतना ही नहीं, आयोजकों को अनुमति देते समय कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त शर्तें भी लगा सकता है। ऐसे में इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोविड-19 सुरक्षा उपाय आईपीसी की धारा 188 के और आपदा प्रबंधन अधिनियमए 2005 की धारा 51-60 के प्रावधानों के अनुसार कारवाई की जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण
शादियों के लिए अनुमति लेने के लिए आपकों सबसे पहले इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद इंवेट टाइप सेलेक्ट करना होगा। इवेंट टाइप में शादी, धार्मिक समारोह, राजनैतिक, मनोरंजन, सामाजिक केटेगरी शामिल है। इसके बाद शादी में शामिल होने वाले लोगों की सूची अटैच करनी होगी। आयोजन स्थल का नाम, कार्यक्रम के प्रकार इंडोर या आउटडोर, आयोजन स्थल की क्षमता के बाद आयोजन की तिथि भी भरनी होगी। इसके बाद आवेदन करने वालें का विवरण देना होगा। इसमें नाम, फोन नंबर व संबंध भी बताना होगा। अगली श्रेणी में जिला तहसील, ब्लॉक, पंचायत, आवेदक का स्थाई पता व पुलिस थाना की जानकारी देनी होगी। अंत में वेरिफिकेशन कोड वैरीफाई करके रजिस्टर बटन पर क्ल्कि करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group