-
Advertisement
एचएएस ओशिन शर्मा लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
बिलासपुर। एचएएस ओशिन शर्मा (HAS Oshin Sharma ) को लाडली फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश की राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्हें बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन (Ladli Foundation) के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने की। इस मौके पर विशेष रुप से एचएएस ओशिन शर्मा ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचली टोपी, माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा ओशिन शर्मा को सम्मानित किया गया। बैठक में मौजूद लाडली फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसमिति से प्रस्ताव पारित करके एचएएस ओशिन शर्मा को लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश का राज्य ब्रांड एंबेसडर (State Brand Ambassador) नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें:BJP MLA विशाल नेहरिया एचएएस पत्नी ओशिन को अब यूं करते हैं टार्चर-देखें Live
लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू की सहमति से मूलतः जिला कांगड़ा की एचएएस ओशिन शर्मा को लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश का राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों निर्मला राजपूत, रेखा बिष्ट, किरण शर्मा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ज्योति डोगरा ने ओशिन शर्मा को लाडली फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर का नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर ओशिन शर्मा ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में गांव स्तर पर महिला सशक्तिकरण हेतु लाडली फाउंडेशन के बैनर तले जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकथाम हेतु पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें कि यह वही ओशिन शर्मा हैं जिनका अपने पति धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nehria) के बीच रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है। ओशिन शर्मा ने अपने पति विशाल नैहरिया पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आारोप लगाए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page