-
Advertisement
रात घर जाने को लिफ्ट नहीं मिली तो बस स्टैंड से निगम की बस ले उड़ा व्यक्ति
ज्वालामुखी। घर जाने के लिए जब एक ट्रक चालक (Truck Driver) को लिफ्ट नहीं मिली तो वह एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) को ही ले उड़ा। मामला कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी का है। यहां शिमला के शोघी का एक व्यक्ति ज्वालामुखी बस अड्डे में खड़ी देहरा डिपो की बस लेकर रफू चक्कर हो गया। घटना रविवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच सामने आई है। आरोपी पेशे से ट्रक चालक बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक को दाड़लाघाट में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। वहीं इस बारे में बस अड्डा ज्वालामुखी के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: चंबा में अढ़ाई किलो से ज्यादा चरस बरामद, दो किए गिरफ्तार
अपनी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि ज्वालामुखी बस अड्डे (Jwalamukhi Bus Stand) से अज्ञात व्यक्ति देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे परिवहन निगम के देहरा डिपो की एक बस को कहीं ले गया। यह बस ज्वालामुखी.चंडीगढ़ रूट पर चलती है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने एएसआई बलदेव शर्मा और टीम के साथ तुरंत मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाली। शिमला तक थानों में बस चोरी की सूचना वायरलेस से पहुंचाई। इसके बाद पुलिस ने बस को ले जाने वाले व्यक्ति को दाड़लाघाट में पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार निवासी शोघी (शिमला) के रूप में हुई है। व्यक्ति बैजनाथ, बज्रेश्वरी और ज्वालाजी मंदिर दर्शनों के लिए आया था। ज्वालाजी में देर रात बस अड्डे पर पहुंचा और शिमला जाने के लिए लिफ्ट की तलाश करने लगा। लिफ्ट ना मिलने पर वह ज्वालामुखी बस अड्डे में खड़ी देहरा डिपो की बस को ही ले गया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बस को भी कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…