-
Advertisement
बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम-यहां जानिए ताजा अपडेट
क्रूड ऑयल शतक के करीब पहुंच गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices)के दाम बढ़ने वाले हैं। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल में उछाल दर्ज हुआ है। क्रूड ऑयल (Crude oil)की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 98.15 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि अभी तक देश में पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर है, आज लगातार 84वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर बेचना करेगी बंद , प्रयोग पर लगे कैंसर होने के आरोप
आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 21 मई को पेट्रोल.डीजल के पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट (VAT) कम करके राहत देने का काम किया है।