-
Advertisement
हिमाचलः 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं कल से, सीसीटीवी कैमरे और उड़नदस्ते रखेंगे नजर
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल बोर्ड ने कल से शुरू हो रहीं जमा दो (Plus Two) टर्म टू की परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल गणित का पेपर होगा। ये परीक्षाएं (Exams) सुबह पौने नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी। करीब 87 हजार के करीब विद्यार्थी (Students) प्रदेशभर में यह परीक्षा देंगे। हरेक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर उड़नदस्ते औचक निरीक्षण करेंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दस जमा दो की टर्म टू परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- HPBOSE: 10वीं 12वीं टर्म दो की वार्षिक परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल की डेटशीट भी जारी
दस जमा दो की टर्म टू परीक्षाओं की तिथि
दिनांक, दिवस, विषय
22 मार्च मंगलवार गणित
23 मार्च बुधवार म्युजिक, हिंदुस्तानी इंस्ट्रुमेंटल मेलोडिक, हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल प्रीकोशन
24 मार्च गुरुवार व्यवसायिक अध्ययन, हिस्ट्री
25 मार्च शुक्रवार फिलोस्फीए प्रेंट उर्दू
26 मार्च शनिवार फिजिक्स, पालिटिकल साइंस
28 मार्च सोमवार अंग्रेजी
29 मार्च मंगलवार ह्युमन इकोलाजी एंड फैमिली साइंस
30 मार्च बुधवार अकाउंटेंसी
31 मार्च गुरुवार कमेस्ट्री, हिंदी
1 अप्रैल शुक्रवार डांस, फाइनआर्ट, पेंटिंग, ग्राफिक्स
2 अप्रैल शनिवार फिजिक्स एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हेल्थकेयर, इनफोरमेशन टेक्नोलॉजीए ;आईटीईएसद्ध, मीडिया इंटरटेनमेंट, रीटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकाम,
टूरिज्म एंड होस्पिटेल्टी, बैंकिंग फाइनांस सर्सिवं एंड इंश्योरेंस, एनएसयूएफए ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक एं हार्डवेयर प्लंबर
4 अप्रैल सोमवार संस्कृत
5 अप्रैल मंगलवार बायोलाजी
6 अप्रैल बुधवार इकोनोमिक्स
7 अप्रैल गुरुवार साइक्लोजी
8 अप्रैल शुक्रवार ससोलाजी
9 अप्रैल शनिवार फाइनांस लिक्ट्रेसी
12 अप्रैल मंगलवार जीओग्राफी
13 अप्रैल बु धवार पब्लिक एडमिनिश्ट्रेशन