-
Advertisement
Himachal : खैर की लकड़ी से भरी थी पिकअप, नाके पर पुलिस ने गाड़ी सहित दबोचा चालक
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में पुलिस ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी (illegal Wood) से भरी एक पिकअप को पकड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला उपमंडल गगरेट (Gagret) के कलोह गांव में पेश आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कलोह गांव में विशेष नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ट्राला को तलाशी के लिए रोका, तो पूरा ट्राला तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस ने जब तिरपाल हटा कर देखा तो, उसमें खैर की लकड़ी के मौच्छे भरे हुए थे।
यह भी पढ़ें: Una: 9 लाख लूट मामले में चंडीगढ़ से महिला सहित तीन अरेस्ट, हथियारों सहित ये सब मिला
पुलिस ने जब चालक (Driver) से पूछताछ की और लकड़ी के संबध में दस्तावेज मांगे तो वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया और ना ही कोई वैध दस्तावेज दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी समेत गाड़ी चालक यूसुफ निवासी संघनेई के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जब खैर के मौच्छो की गिनती की, तो पिकअप (Pikup) ट्राला में लगभग 137 खैर के मौछे बरामद किए। बता दें कि गगरेट क्षेत्र में बेलगाम माफिया प्रतिदिन अपने किसी ना किसी अवैध कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, जबकि पुलिस भी समय-समय पर दबिश देकर माफिया पर लगाम कसती जा रही है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने खैर के 137 मौछे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी की यह लकड़ी कहीं सरकारी जंगल से तो नहीं काटी गईं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group