- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के कम किए दामों (Petrol and Diesel Price) को नाकाफी बताया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि उत्पादन शुल्क में 8 और 6 रुपए कम करना ऊंट के मुंह में जीरा डालने के समान है। उन्होंने कहा कि देश सहित प्रदेश में आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है और यह सब पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण ही हुआ है। केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम अभी और कम करने चाहिए। जिससे जनता (Public) को महंगाई से राहत मिल सके। प्रतिभा सिह ने पेट्रोल व डीजल पर दी गई केंद्रीय छूट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मामूली व नाकाफी बताया।
प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं (BJP leaders) द्वारा इस राहत के लिए जन कल्याण का ढ़िढोरा पीटने को हास्यस्पद बताया और कहा कि आज मोदी सरकार को सात सालों के बाद जन कल्याण की चिंता सताने लगी है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार देश के लोगों को लुभाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आज आवश्यक वस्तुओं, खाने का तेल, दाल, आटा व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार (Modi Govt) से पेट्रोल और डीजल के दामों में और कमी करने के साथ महंगाई पर रोक लगाने की अपील की है। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार (Himachal Govt) से मांग की है प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों गैस सिलेंडर पर से भी वेट कम कर लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने खर्चों पर कटौती करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए।
- Advertisement -