-
Advertisement

हिमाचल में एसएएस की तर्ज पर HRS गठित-भर्ती,पदोन्नत नियम अलग से बनेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आबकारी एवं कराधान मामलों के निस्तारण के लिए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश राजस्व कर एवं आबकारी सेवा (Himachal Pradesh Revenue Tax and Excise Service) सृजित की गई है। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा में Covid पेशेंट के लिए 150 अतिरिक्त नए बेड-होम आइसोलेशन में संक्रमितों से मिले डॉ. सहजल
अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान जेसी शर्मा की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आबकारी एवं कराधान मामलों (Excise and Taxation matters) के लिए ये अधिकारियों की एक विशेषज्ञ एवं समर्पित सेवा होगी। इसके सेवा भर्ती एवं पदोन्नति नियम अलग से बनेंगे। आने वाले वक्त में एचएएस की तर्ज पर ही इस सेवा के लिए भी भर्ती प्रक्रिया हो सकती है।