-
Advertisement
हिमाचल में मिला सात महीने का भ्रूण, यूपी के युवक ने लगाया फंदा
इंदौरा। सूरजपुर (Surajpur) पंचायत में पांच से सात महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया है। यह भ्रूण (Embryo) गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा हुआ मिला। सबसे भ्रूण को स्थानीय गांव के लोगों ने देखा और उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान से सूचना पाकर पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया है। यह भ्रूण लड़की का है, बाकी डाक्टर (Doctor) की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। थाना प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर पुलिस की जांच जारी है। उन्होंने बताया मामले की तहकीकात की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः हरियाणा के छात्र ने हॉस्टल में लगाया फंदा, शेयर मार्केट में लगाया था पैसा
मनाली आए पर्यटक ने होटल में लगाया फंदा
उत्तर प्रदेश के नोएडा से मनाली (Manali) घूमने आए पर्यटक ने सिमसा में एक निजी होटल के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या से पहले युवक ने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर अपने भाई को सुसाइड नोट मैसेज किया। मृतक ने सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा कि वह कई दिनों से आत्महत्या की योजना बना रहा था। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक की पहचान 26 वर्षीय तनुज पुत्र दिविजेंद्र निवासी नोएडा के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page