-
Advertisement
रेणुका बांधः रोजगार से लेकर बिजली सब सिरमौर का, इस मंत्री ने किया दावा
नाहन। देश की राजधानी की प्यास बुझाने के साथ ही सिरमौर (Sirmour) जिला को भी रेणुका डैम से सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। यह दावा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने नाहन के सर्किट हाउस में किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत फर्स्ट स्टेज का 40 मेगावाट का प्रोजेक्ट जिला सिरमौर में ही लगेगा और इससे शत प्रतिशत बिजली जिला सिरमौर को ही मिलेगी। कर्मचारी भी हिमाचल प्रदेश के ही रखे जाएंगे। यही नहीं, रेणुका डैम के बनने से 60 मेगावाट गिरी पावर हाउस की क्षमता भी बढ़ेगी। इससे भी हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि रेणुका डैम (Renuka Dam) से क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा, तो वहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर भी जिला सिरमौर को इसका बड़ा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगी रेललाइन, कांगड़ा को जोड़ना भी होगा आसान
पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए हो रहा सर्वे
बरसों से लंबित पड़े पांवटा साहिब को रेलवे लाइन (Railway line) से जोड़ने के मुद्दे पर पूछे सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हाल ही में 10 दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की है और हिमाचल प्रदेश सहित जगाधरी-पांवटा साहिब रेलवे विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है कि जगाधरी-पांवटा साहिब के माध्यम से हिमाचल को आसानी से जोड़ा का सकता है। लिहाजा इसका सर्वेक्षण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दशकों से चला आ रहा पांवटा साहिब रेलवे लाइन का मुद्दा भी सिरे चढ़ेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बजट में कर्मचारियों के लिए क्या-कुछ होगा खास, जानें यहां
प्रदेश में फिर से बनेगी जयराम सरकार
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए यह दावा भी किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर की पांचों सीटों को जीतकर प्रदेश में पुनः बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार उपलब्धियों व हाल ही में राजत्व दिवस पर सीएम (CM) द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश की जयराम सरकार को आमजन की सरकार भी करार दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page