-
Advertisement
HPBose: एसओएस की 10वीं-12वीं कक्षा के प्रेक्टिकल एग्जाम 15 मार्च से, यहां देखें पूरी डेटशीट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( Himachal Pradesh Board of School Education) की राज्य मुक्त विद्यालय( एसओएस) की दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रेक्टिकल एग्जाम ( Practical Examination)15 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक संचालित की जा रही है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी वे बताया कि मार्च, 2021 राज्य मुक्त विद्यालय की प्रेक्टिकल एग्जाम के अंक राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केन्द्रों के User login से नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल एग्जाम के अंकों की तरह ही ऑनलाइन (Online) प्रेषित किए जाएंगे । इसके लिए अध्ययन केन्द्रों के User पर Online feeding का विकल्प दिया गया है। राज्य मुक्त विद्यालय के अंर्तगत केवल इस सत्र (मार्च, 2021) में ही प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षा से पहले संचालित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन आवेदन की तिथि बढ़ाई- अब 22 तक करें
सभी अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों को निर्देश दिए जाते हैं, कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक Online feeding करते समय सावधानी से सही प्राप्त अंक ही डाले जाएं गलत Online feeding के लिए समन्वयक या संबंधित अध्यापक उत्तरदायी होगा । प्रेक्टिकल एग्जाम के उपरान्त अंक चार्ट Award sheet व उपस्थिति चार्ट को भी बोर्ड कार्यालय को डाक द्वारा दिनांक 01 अप्रैल, 2021 से पहले प्रेषित करना होगा। राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा की डेटशीट इस प्रकार से है |