-
Advertisement
सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी-स्पीकर पठानिया बोले- सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही
Kuldeep Singh Pathania: धर्मशाला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ( Vidhansabha Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र (Winter session at Tapovan) के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों (CCTV and Drone cameras) से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चौबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय ( Vidhansabha Secretariat)के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों तथा तैयारियों की समीक्षा बैठक(Arrangements and Preparations Review Meeting) की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का सातवां सत्र 18 से 21 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
मोबाईल, लैपटॉप तथा अन्य इलैक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर प्रतिबंध
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 4 बैठकें होगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएँ विधान सभा सचिवालय ( Vidhansabha Secretariat)को आनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन डीसी कांगडा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है लेकिन सत्र के दृष्टिगत आज उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। तपोवन भवन में मुरम्मत तथा साफ- सफाई का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाएगा। सत्र में भाग लेने आ रहे पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सदस्यों की ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department)की ओर से एंबुलेस तथा एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में डयूटी पर तैनात रहेंगे। विधान सभा भवन ( Vidhansabha Building) के अन्दर मोबाईल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दुधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।
रविंदर चौधरी