-
Advertisement
Kangra के लिए बद्दी से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू, आज 8 मीट्रिक टन पहुंची
धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कोई कमी नहीं है तथा बद्दी से ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई आज शनिवार से शुरू हो गई है। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि पालमपुर की एक एंटरप्राइजेज को लिक्विड ऑक्सीजन के भंडारण के लिए प्राधिकृत किया गया है और बद्दी से शनिवार को 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई यहां पहुंचाई गई है। यहां से कॉविड-19 (Covid-19) के इलाज के लिए प्राधिकृत सरकारी तथा निजी अस्पतालों (Private Hospitals) को ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बद्दी से पालमपुर (Palampur) के लिए हर दूसरे दिन 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Shimla IGMC में हर रोज 3,600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन हो रही पैदा
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंडी के मांडव आईनॉक्स से जोनल अस्पताल धर्मशाला (Zonal Hospital Dharamshala) के लिए और बद्दी (Baddi) से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। डीसी राकेश कुमार प्रजापति (DC Rakesh Kumar Prajapati) ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए धर्मशाला के जिला परिषद हाल में ऑक्सीजन सिलेंडर का गोदाम स्थापित किया गया है। कोविड-19 के रोगियों को स्वास्थ्य मापदंडों के आधार पर ऑक्सीजन की मात्रा सुनिश्चित की जा रही है तथा जिला के लोग ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भ्रांतियों से दूर रहें। राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में बेड क्षमता (Bed Capacity) में बढ़ोतरी की गई है तथा अब तक जिला में कोविड के लिए 665 बेड की क्षमता है, जबकि 29 अप्रैल तक 323 कोविड रोगी अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में 175, मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में 120, पालमपुर विवेकानंद अस्पताल में 35, सिटी केयर गगल में 50, सूर्या हॉस्पिटल रैहन में 20, श्री बालाजी अस्पताल में 40, सिटी हॉस्पिटल मटौर में 25, पपरोला आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 जबकि मिल्ट्री हॉस्पिटल योल तथा पालमपुर में 100 के करीब बेड की व्यवस्था कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group